चकरनगर इटावा 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना नेतृत्व में कार्य कर रहे है ।हमारी सरकार राम रामायण, सीता चकरनगर इटावा 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त भाजपाइयों ने अपने आवास पर पार्टी के झंडे को लहराया ।इसी कडी मैं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री सचेन्द्र सिंह चौहान (शिवम ठाकुर)ने भी अपने आवास पर पार्टी के झण्डे को लहराकर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया ।इस अवसर पर सचन्द्र सिह चाहान न कहा भारताय जनता पाटा गराबा,मजदूरा, किसाना,माहलाआ, बाटया आर नाजवाना क हित क लिए कार्य कर रही है,हम श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनो का भारत बनाने के लिए कार्य कर रहे,हम अटल जी का भारत बनाने का काय कर रह आर उनक सपना का देश के यशश्वा प्रधानमत्रा श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी साकार कर रहे हैं हम सब मोदी जी के सावित्री, गंगा मैया धरती भैया, के लिए राजनीति कर रही है हम देश को एकता के सूत्र मैं बाँधने के लिए कार्य कर रहे हैं हम तो वस भा कहते हैं तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहे ना रहे इसी उद्देश्य के साथ हम सब कार्य कर रहे हैं।।
भाजपा गरीबों के हित कर रही कार्यः सचेन्द्र सिंह चौहान