भीड़ के साथ मशाल लेकर निकले भाजपा विधायक, पीएम मोदी के नियमों की उड़ाई धज्जियां


 


नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट के सामूहिक संकल्प एवं एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्तियां बुझा दी और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। उपराष्टपति एम वेंकैया नायडू ने अपनी पत्नी उषा के साथ यहां अपने आवास में दीप जलाये। यहां कई लोग पटाखे जलाकर नियमों का उल्लंघन करते दिखे। इसी कड़ी में हैदराबाद से भाजपा विधायक राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हाथ में मशाल लेकर कोरोना के विरोध में नारे लगाए-हर घर में दीया जलाना है, कोरोना को भगाना है। चाइनीज़ वायरस गो बैक, चाइना वायरस गो बैक। इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया ।गौरतलब है कि रविवार रात नौ बजते ही, ज्यादातर घरों में बत्तियां बुझा दी गई और लोगों ने बालकनी में खड़े होकर मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। कइयों ने दीये और मोमबत्ती भी जलाये। उस दौरान आतिशबाजी, थाली बजाने की आवाज, सीटी और पुलिस वाहन की सायरन भी सुनाई दी। कुछ स्थानों पर हिंदू भक्ति गीत बजाये गये तो कहीं मंत्रोच्चार किया गया। कोरोना से देश का हाल बेहाल है वहीं दुनियाभर में अब तक तकरीबन 70 हजार की मौत हुई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक दुनियाभर में 69,419 लोगों की मौत वायरस के चलते हुई है। इसमें सबसे अधिक इटली में 15887, स्पेन में 12641 मौतें हुई हैं। वहीं, कोरोना वायरस के गढ़ रहे चीन में अब हालात पहले के मुकाबले काफी बेहतर होने लगे हैं।