कोरोना वायरस बाधितों को समंदर में क्वारंटाइन करने की बीएमसी की तैयारी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के साथ ही लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में वस्ष्ट ने कोरोना वायरस से बाधित मरीजों को समंदर में देश की पहली अंतर्राष्टीय क्रूस जलेश पर क्वारंटाइन करने की तैयारी में हैं. बता दें कि रविवार को मुंबई में एक दिन में सबसे ज्यादा लोग 113 कोरोना मरीज दर्ज किए गए. शनिवार को 52 नए मरीज मिले थे. इससे मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या 330 से बढ़कर 433 तक पहुंच गई है.राज्य में इस महामारी से मौतों का आंकड़ा 45 हो गया है. बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार शाम तक कुल 113 नए मामले आए, जबकि अस्पतालों में उपचार के दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई. महानगर में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 30 हो गई है.गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे देश में सोनकी जनरेश में इसके संक्रमण के कल मामले 4.067 हो चके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनसार. रविवार की शाम के बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के करीब 490 नये मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान इस घातक वायरस ने 26 लोगों की जान ले ली है.बता दें कि रविवार की शाम तक कोरानावायरस संक्रमण के देशभर में कुल 3,577 मामले आए थे जबकि इससे 83 लोगों की मौत हो चुकी थी. सोमवार की सुबह नौ बजे मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले यानी जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 3,666 जबकि इस बीमारी से निजात पाकर स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 291 थी. जानकारी के अनसार कोरोना के कल मामलों में 30 फीसदी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं.